Left Banner
Right Banner

बलिया: ईडी औऱ केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्ला बोल, जानिए ये बड़ी वज़ह

 

Uttar Pradesh: नेशनल हेराल्ड सम्पत्ति को ईडी द्वारा अवैधानिक तरीके से सीज किये जाने एवं गैर कानूनी तरीके से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा ईडी औऱ केंद्र सरकार के प्रतिशोधत्मक कार्यवाई के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया और ज़िला अधिकारी के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदया को पत्रक सौंपा.

ज़िला अधिकारी कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष श्री उमाशंकर पाठक के नितृत्व में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कांग्रेसजनों ने पत्रक के माध्यम से बताया की, केन्द्र सरकार की वर्तमान भाजपा सरकार के इशारे पर ई०डी० द्वारा नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को अनियमित और गैरकानूनी तरीके से अधिगृहित करने और काँग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के विरूद्ध गलत तरीके से आरोप पत्र दाखिल किये जाने के कारण जनपद बलिया के काँग्रेसजनों में व्यापक आक्रोश है, ई०डी० के कार्यवाही को गैरकानूनी एवं असंवैधानिक बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग राष्ट्रपति महोदया से की गई.

ज़िला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा की हमारे नेता, राहुल गाँधी जी के साथ पूरा देश मजबूती से खड़ा है और नरेंद्र मोदी सरकार के इन कायर्तापूर्ण हाथकंडो से राहुल गाँधी जी और कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है.

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने बताया की कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र की मोदी सरकार घबराई हुई है, जिस तरह से राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस गरीब, दलित, पिछड़ो और सोशितो की लड़ाई लड़ रही हैं उससे मोदी सरकार के मायाजाल की परते खुल रही हैं और जनता में उनका विश्वास कम हो रही हैं, इसी डर से मोदी सरकार झूठे और मनगढ़न्त मुकादामों में उन्हें फ़साना चाहती है.

इस मौके पर राजनाथ पाण्डेय,सत्य प्रकाश, मुन्ना उपाध्याय, शुशील श्रीवास्तव, ओम प्रकाश तिवारी, बैजनाथ राम, संतोष चौबे, राजेन्द्र चौधरी, उषा, रुपेश चौबे, गिरीश कांत गांधी, हृदयानन्द पाण्डेय, विजेन्द्र पाण्डेय, मुखिया जी विवेक ओझा, अबुल फैज़, अनुभव तिवारी, राहुल चौबे, आरिफ खान, आसिफ़ अली, प्रसांत पाण्डेय, अभिषेक पाठक, राकेश चौहान, ज्ञानेश्वर प्रसाद, अमित उपाध्याय, विजय चौहान, बृजेश कुमार, नवनीश कुमार राव, गोलू प्रजापति, दिपक गुप्ता, फूलवदन तिवारी, अभिषेक कुमार यादव, राम प्रीत ध्रुव, हृदयानन्द पाण्डेय,देवेंद्र पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement