बलिया : नहर में लाश मिलने की सूचना पाकर माैके पर पुलिस भी पहुंच गई. लाश सड़ चुकी थी और चेहरा भी बुरी तरह से कूचा गया था. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर चट्टी के समीप तूर्तीपार नहर में उतराए 35 वर्षीय अज्ञात युवक के शव को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई. युवक का पूरा चेहरा बिगड़ा हुआ था. इसलिए पहचान में नहीं आ रहा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इंदरपुर चट्टी के समीप नहर में गढ़मलपुर की तरफ के 35 वर्षीय युवक का शव बहते आ रहा था. इसी बीच, गांव के लोगों ने शव को देखकर शोर मचाना शुरू किया. पुलिस को सूचना दी गई. गड़वार पुलिस तथा ताखा चौकी प्रभारी संतोष यादव ने पानी से शव को निकलवाया.
शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सकी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. पुलिस के अनुसार, युवक का चेहरा बुरी तरह कूचा गया था। इसलिए वह पहचान में नहीं आ रहा था.