Left Banner
Right Banner

बलिया: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर तीखा हमला, कहा- भुगतना होगा हर्जाना

 

बलिया: यूपी के बलिया में रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्ष करने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है.

बसपा प्रमुख मायावती द्वारा यह कहना कि समाजवादी पार्टी दलितों का वोट लेने के लिए तनाव और हिंसा पैदा कर रही है के सवाल पर यूपी सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहाँ कि समाजवादी पार्टी कि कथनी और करनी को प्रदेश के लोग जान चुके हैं, जब-जब सूबे में सत्ता में रहे हैं दलितों पर अत्याचार अनाचार समाजवादी पार्टी के गुंडे माफियाओ ने ही किये हैं। कहा आप अच्छी तरह जानते हैं. मायावती जी पर जो समाजवादी पार्टी कि सरकार थी उस समय हुए दो जून के गेस्ट हाउस काण्ड कोई भुला नहीं है, जब ये पावर में आये तो दलित महा पुरुषों बाबा साहब कि मूर्तियों को कई बार इन लोगों ने क्षति पहुंचाई है और ये केवल बहुरपिये हैं। वोट लेने के खातिर इस प्रकार के कारनामें कर रहे हैं लेकिन जनता सच्चाई समझती है, कहा समाजवादी पार्टी कभी भी दलितों और दलित महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकती है। जब लोक सभा में प्रमोशन में आरक्षण का बिल आया था तब समाजवादी पार्टी ने ही बिल फाड़ने का काम किया था. 

वहीं मुर्शिदाबाद में हिन्दू सुरक्षित हैं क्या ? के सवाल पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो घटनाये हो रही हैं पुरे पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म को स्वीकार नहीं किया जा रहा ममता बनर्जी कि अगुवाई में लगातार हमले हो रहे है। हिन्दू भाई बहनो पर हमले हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल कि जनता समय आने पर ममता बनर्जी को इसका खामियाजा देगी. 

वहीं अखिलेश यादव द्वारा ईडी को समाप्त करने के बयान पर बृजेश पाठक ने कहाँ कि, अखिलेश यादव जी हमेशा संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते है, समय आने पर अखिलेश यादव को इसका हर्जाना भुगताना पड़ेगा और कानून व्यवस्था कायम रहेगा. 

Advertisements
Advertisement