Vayam Bharat

बलिया : दोहरे हत्याकांड के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, अन्य फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बलिया : कोटवा नारायणपुर के सिकंदरपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी प्रियांशु राय ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. नरही थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने पूछताछ के लिए अदालत से रिमांड की मांग की. लेकिन न्यायाधीश ने अभियुक्त को जेल भेज दिया.

Advertisement

डबल मर्डर के आरोपी के कोर्ट में हाजिर होने की सूचना पर पुलिस कोर्ट परिसर में मुस्तैद रही. लेकिन पुलिसकर्मियों से बचकर उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

 

अभी इस मामले में अन्य आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. बीते एक जनवरी को नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित शराब के ठेके के पास दुकान पर कहासुनी के बाद कोटवा नारायणपुर के मनबढ़ युवकों ने पहले जीतू गुप्ता (16) पर हमला कर घायल कर दिया. बाद में पूछताछ करने गए प्रशांत गुप्ता (26) और गोलू वर्मा (23) पर कुल्हाड़ी और दांव से जानलेवा हमला कर दिया था.

इसमें प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन दोनों को बक्सर के निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था.

 

इसके बाद परिजनों संग ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एनएच-31 को जाम कर दिया था और हंगामा किया था. मामले में शिवम राय पुत्र उमेश राय, बिट्टू यादव, प्रियांशु राय पुत्र पवन राय, रुदेश राय पुत्र लालू राय के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. मामले में पुलिस तीन जनवरी को मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया था. अब भी दो आरोपी फरार हैं.

 

Advertisements