Left Banner
Right Banner

बलिया: बाढ़ के पानी में डूबे बुजुर्ग, अगली सुबह मिला शव…गांव में मचा कोहराम

बलिया: जिले के बैरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जगदेंवा के चिंतामणि राय के टोला निवासी देवदत्त सिंह (उम्र 66 वर्ष) की बृहस्पतिवार की रात बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. उनका शव शुक्रवार सुबह चिमनी के गड्ढे के पास मिला, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. जानकारी के अनुसार, देवदत्त सिंह बृहस्पतिवार देर शाम दयाछपरा ढाला से सब्जी आदि लेकर घर लौट रहे थे.

नाव उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने दयाछपरा चिमनी ढाला से होकर बाढ़ के पानी में पैदल ही घर लौटने की कोशिश की. इस दौरान वे अचानक एक गहरे खाई में गिर गए और वहीं फंस गए. उसी समय चिमनी ढाला पर अंतिम संस्कार कर रहे ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति के डूबने की आशंका जताई और इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन रात में ही उन्हें खोजने पहुंचे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका.

शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे एक बार फिर खोजबीन शुरू की गई, तभी पानी में उनका गमछा दिखाई दिया. इसी के सहारे जब उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.घटना की सूचना पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. वहीं, बैरिया पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा भर शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. इस दर्दनाक घटना से चिंतामणि राय के टोला में शोक और कोहराम का माहौल है.

Advertisements
Advertisement