बलिया : जिले के नरही मोड़ पर पुलिस ने एक लग्जरी कार का पीछा कर उसमें से ढाई लाख की शराब बरामद किया. जबकि चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस के गिरफ्त में शराब की खेप
पुलिस ने बुधवार को नरही मोड़ पर एक लग्जरी कार को पीछा कर उसमें रखी ढ़ाई लाख की अंग्रेजी शराब बरामद किया. वहीं, कार चालक मौके से भागने में सफल रहा. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने कार सहित शराब को जब्त कर लिया.
जानकारी के अनुसार धर्मापुर तिराहे पर पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच एक काले कलर की लग्जरी कार पहुंची. जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन तेज गति से वाहन लेकर भाग निकला.
पुलिस ने पीछा कर नरही मोड़ पर कार पकड़ लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था.