बलिया: पहले हालचाल पूछा…, फिर व्यापारी नेता को मार दी गोली, वाराणसी रेफर

Uttar Pradesh: बलिया शहर के चौक कासिम बाजार रोड में बुधवार की सुबह बुलेट सवार बदमाशों ने दवा कारोबारी को गोली मार दी. इसकी खबर लगते ही बाजार में खलबली मच गई. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया. घटना की सूचना पाकर ओकडेनगंज चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना की जांच पड़ताल में जुट गए. कारोबारी पर दिनहाड़े गोली चलाए जाने की जानकारी पर व्यापारियों ने अपनी नाराजगी जताई है.

Advertisement

सदर कोतवाली के गुरुद्वारा रोड निवासी अरुण गुप्ता दवा व्यापारी है. सुबह में घर के पास टहल रहे थे, उसी दौरान बुलेट सवार दो बदमाश उनके पास पहुंच बातचीत करने के दौरान हथियार सटा कर कमर के पास गोली मार दी. इसके बाद अरूण गुप्ता जमीन पर गिरकर अचेत हो गए. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गए, उन्होंने घायल दवा कारोबारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचाया, इसके बाद हालत को नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया .घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत का माहौल है.

वही व्यापारी सुरक्षा को लेकर पुलिसिया लापरवाही पर आक्रोश भी है.

Advertisements