Uttar Pradesh: बलिया के बैरिया सुरजन बाबा के पोखरा पर सपा के वरिष्ठनेता राहुल सिंह द्वारा रविवार की शाम पीडीए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सपा नेताओं ने पीडीए का मंत्र दिया, जो 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत का आधार बनेगा. जिसमें बलिया के सपा सांसद सनातन पाण्डेय ने पीडीए को एकजुट करने का आह्वान करते हुए कहा कि 2027 में पीडीए के एकजुट होने से ही सपा की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि, पीडीए की ताकत ने ही 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रदेश में सर्वाधिक 37 सीटों पर जीतकर दिला कर देश की नंबर तीन की पार्टी बना दिया और एहसास करा दिया कि, 2027 में भी यूपी में पीडीए की सरकार बनने जा रही है. वहीं बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने बैठक में सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई, जातीय जनगणना तथा स्थानीय मुद्दा पर चर्चा की. कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ सपानेता राहुल सिंह ने सभी उपस्थित सेक्टर, बूथ कार्यकर्ता व पीडीए के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज वर्तमान सरकार से आम जनता ऊब चुकी है,चारों ओर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भय और अराजकता का माहौल है. पूरे प्रदेश की जनता समाजवादी की ओर निगाहें लगाई है कि, कब इस निकम्बी,निरंकुश और जनविरोधी भाजपा सरकार से निजात मिलेगी.
उन्होंने कहा कि, आज हम सभी को एक जुट होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सपा के प्रदेश सचिव संजय मिश्रा,मुन्ना गोंड, एसएस तिवारी,शैलेश सिंह,अवधेश यादव, मुबारक अली,विनोद यादव, अमरदेव यादव, विरेन्द्र यादव, जयप्रकाश यादव मुन्ना” , सामू ठाकुर तथा विनायक मौर्य आदि ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया. समारोह की अध्यक्षता दशरथ यादव व संचालन अनूप वर्मा ने किया. कार्यक्रम के बीच सपा नेता राहुल सिंह ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण द्वारा सम्मानित किया.