बलिया : स्वतंत्रता संग्राम के ‘कविताई योद्धा’ का अपमान! अब चंदे से होगा सम्मान का पुनर्निर्माण?

 

बलिया : स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर योद्धाओं के अंदर अपने गीत व कविता से ऊर्जा भरने वाले स्व० जगदीश ओझा सुंदर जी की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है. आप को बता दे कि यह प्रतिमा बलिया नगर पालिका क्षेत्र में नगर की धड़कन कहे जाने वाले शहीद पार्क में महात्मागांधी जी के प्रतिमा के ठीक पीछे स्थित है.

यह प्रतिमा कई दशकों से यहां पर मौजूद है.आस-पास के लोग इस प्रतिमा को बचपन से देखते आ रहे है लेकिन सायद ही कोई इनके इतिहास को जानता होगा, सायद यही वज़ह है कि इनकी ये प्रतिमा पिछले कुछ माह से खण्डित स्थित में जस का तस पड़ा है जिसपर किसी की नजर ही नही. स्व० जगदीश ओझा सुंदर के सम्मान और उनके याद में इस प्रतिमा को शहीद पार्क में स्थापित किया था.

जिन्होंने अपने गीत और कविता से आजादी के योद्धाओं में जोश भरने का काम किया आज उन्ही की प्रतिमा उसी शहीद पार्क में खण्डित कर दयनीय स्थिति में छोड़ दिया गया है. शहीद पार्क में हर साल अनेकों सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.लेकिन क्या मजाल की कोई अपनी नजर इस प्रतिमा की तरफ भी ले जाए.

नगर के तमाम प्रतिमाओं की देखभाल की जिम्मेदारी उठा रहे युवा समाजसेवी सागर सिंह राहुल को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की, मौके पर पहुंच कर देखा तो प्रतिमा को खंडित कर दिशा ही बदल दी गई थी नीचे से प्रतिमा खंडित मिला.सागर सिंह राहुल ने जिम्मेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर इस प्रतिमा को ठीक नहीं कराया गया तो मेरे द्वारा चंदा मांग कर इस प्रतिमा को बचाने का कार्य किया जाएगा.

कहा हम अपने महान विभूतियों का अपमान नही बर्दाश्त कर सकते.जगदीश ओझा की खंडित प्रतिमा को देख सागर सिंह राहुल ने नगर पालिका प्रशासन और नगरपालिक अध्यक्ष पर जमकर बरसे.

Advertisements
Advertisement