‘बलिया के पत्रकार गंदे हो गए हैं…, भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह का वायरल बयान, पुलिस को भी लताड़ा

Uttar Pradesh: बलिया के बैरिया विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है, दरअसल बलिया में एक युवक की निर्मम हत्या और पुलिस की लचर व्यवस्था और मीडिया की चुप्पी पर पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि, जिले में अब पत्रकारिता निष्पक्ष नहीं रही, कुछ पत्रकार गंदे हो चुके हैं और पुलिस भी भ्रष्ट हो गई है.

Advertisement

21 तारीख को एक युवक की हत्या कर गेहूं के खेत में लाश फेंक दी गई, लेकिन पुलिस ने मामला दबाने की कोशिश की, सुरेंद्र सिंह ने गोपालपुर चौकी इंचार्ज को ‘दुष्ट’ करार देते हुए आरोप लगाया कि, उसने मृतक के पिता की तहरीर तक बदलवा दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि, ऐसे पुलिसकर्मियों को नहीं छोड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो जनता के साथ थाने का घेराव करेंगे.

मीडिया पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई लड़की घर से भागती है, तो ये सुर्खियां बना देते हैं, लेकिन निर्दोष की हत्या पर आंखें मूंद लेते हैं, उन्होंने कुछ पत्रकारों को ‘गंदे’ बताते हुए कहा कि इनके कारण मीडिया की साख पर दाग लग गया है, सुरेंद्र सिंह के इस बयान के बाद बलिया में हड़कंप मच गया है और ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisements