बलिया : काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन समारोह कार्यक्रम शहीद पार्क चौक में शुक्रवार को आयोजित किया गया.जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.पुलिस बल द्वारा राष्ट्रीय धुन भी प्रस्तुत कर राष्ट्रीय गान जन गण मन अधिनायक जय हे प्रस्तुत किया गया. उन्होंने शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया.
उन्होंने कहा कि काकोरी कांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक साहसिक अध्याय है, जिसने अंग्रेजी शासन की नींव को हिला दिया था.सभी ने मिलकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.
जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि युवाओं को आज़ादी के इन वीरों से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए.साथ ही उन्होंने समस्त सेनानियों के परिवारों को साल देकर सम्मानित किया.साथ ही जिलाधिकारी व जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया और अपने नाम का वृक्षारोपण भी किया.विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.इस कार्यक्रम में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ से पंजीकृत कलाकार द्वारा लोकगायक मंजीत पाण्डेय की.
इस कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, डीडीओ, डीसी मनरेगा रिचा सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.