बलिया : पुलिस लाइन से थाने तक बड़ा फेरबदल, कई नए चेहरे बने प्रभारी निरीक्षक

 

बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से नरही, बांसडीह, कोतवाली समेत कुल 19 इंस्पेक्टर व एसआई का कार्य क्षेत्र बदल दिया है.प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ के निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बनाया है.भी निरीक्षक अनीता को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, राकेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को पुलिस लाइन, नदीम अहमद फरीदी प्रभारी निरीक्षक नरहीं को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना बनाया गया है.

 

इसी तरह निरीक्षक राकेश उपाध्याय प्रभारी मानीटरिंग सेल को प्रभारी निरीक्षक बांसडीह, संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसडीह को प्रभारी मानीटरिंग सेल, एसआई दिनेश पाठक थानाध्यक्ष खेजुरी को थानाध्यक्ष चितबड़ागांव, मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष दुबहड़ को थानाध्यक्ष खेजुरी, वीरेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष नरहीं की जिम्मेदारी दी है.हरिशंकर प्रभारी निरीक्षक दोकटी को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, रोहन राकेश सिंह थानाध्यक्ष चितबड़ागांव को थानाध्यक्ष हल्दी, विश्वदीप थानाध्यक्ष हल्दी को थानाध्यक्ष फेफना, वंश बहादुर सिंह प्रभारी मीडिया सेल को थानाध्यक्ष बांसडीह रोड, अजय पाल थानाध्यक्ष बांसडीह रोड को थानाध्यक्ष दुबहड़ बनाया गया है.

 

रंजीत विश्वकर्मा चौकी प्रभारी हनुमानगंज से थाना उभांव किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर उन्हें चौकी प्रभारी बिचलाघाट बनाया गया.वहीं अनुपम जायसवाल को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष दोकटी, प्रशांत कुमार चौधरी को पुलिस लाइन से प्रभारी मीडिया सेल, रत्नेश कुमार दूबे थानाध्यक्ष नगरा को पीआरओ पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार त्रिपाठी थानाध्यक्ष फेफना को थानाध्यक्ष नगरा बनाया है.

Advertisements
Advertisement