बलिया: पंचमुखी हनुमान मंदिर के बगल से शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरा मुस्लिम समुदाय, कहा- भगवान हनुमान हमारे भी…

 

Advertisement

यूपी के बलिया से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, हनुमान मंदिर से चंद कदमो की दूरी पर खुले शराब की दुकान के विरोध में अब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मोर्चा खोल सड़क पर उतर गए है.

शराब दुकान के विरोध में एक तरफ पंचमुखी हनुमान मंदिर पर ताला लगाकर मंदिर को काले कपड़े से ढक दिया गया, साथ ही पूजा-पाठ भी मंदिर में बंद कर दिया गया। हनुमान जयंती के दिन क्षेत्र के लोगो ने प्रशासन के ख़िलाफ़ मंदिर के बाहर सड़क पर शुद्धि बुद्धि यज्ञ किया तो वही आज क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मंदिर के बाहर सड़क पर बैठ कर प्रशासन के इस बेरुखी का विरोध किया और अल्लाह से दुआ मांगी की मंदिर के पास से शराब की दुकान तत्काल हटाई जाई। समुदाय के लोगों ने कहा कि धर्म किसी का हो हम अपमान नही सहेंगे। हम मुसलमान है लेकिन इस मंदिर के निर्माण से लेकर अब तक हुए हर आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है.

कहा आज हनुमान मंदिर पर काला कपड़ा देख मन बहोत दुखी और हृदय को कष्ट पहुंच रहा है, शासन और प्रशासन से मांग किया कि शहर के मवेशी अस्पताल रोड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के बगल से शराब की दुकान हटनी चाहिए। इस मामले पर जहां अपने आप को हिंदू संगठन हिंदू धर्म संगठन कहने वाले चुप हैं.

वहीं आज मुस्लिम समाज के लोग मंदिर का पट जल्द खुले और शराब की दुकान हटाने के लिए दुआ मांगी जो चर्चा का विषय बना है. 

Advertisements