बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता: मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 6 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 6 बाइक बरामद

यूपी के बलिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नगरा थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने सभी चोरों को सम्बंधित धारा में चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया है.

नगरा थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पुरानी दुर्गा मंदिर तिराहे के पास से 6 लोगो को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त क्रमशः राजा पुत्र भीम राजभर निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा , सोनू कुमार गुप्ता उर्फ भोला पुत्र भीम गुप्ता निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा, रितेश तिवारी उर्फ रिशु तिवारी पुत्र गोपीनाथ तिवारी निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा, विवेक सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड, विश्वजीत उर्फ कलुआ पुत्र टुनटुन पासवान निवासी बजहा थाना बांसडीह रोड, रोहित राजभर पुत्र सुदामा राजभर निवासी रघुनाथपुर बेला थाना बांसडीह रोड है.

पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कब्जे से अलग-अलग जगहों से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल और कुछ नगदी रुपये भी बरामद किया है. पुलिस ने सभी पकड़े गए मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement