यूपी के बलिया में शासन द्वारा मदिरा की नई दुकानों के आवंटन किया गया है जिसके बाद जनपद के तमाम थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब की दुकान खुलने का विरोध किया जा रहा है, वही शहर कोतवाली थाना अंतर्गत कासिम बाजार चौराहे से होकर मवेशी अस्पताल की तरफ जाने वाले मार्ग पर पंचमुखी हनुमान मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर शराब की दुकान खुलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है, युवा समाजसेवी सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि, इस मार्ग पर कई मंदिर है, राजकीय पुस्तकालय है, इसके अलावा कई विद्यालय हैं बावजूद आबकारी विभाग के द्वारा इस मार्ग पर शराब की नई दुकान खुलवाई गई है, इसके पहले भी इस मार्ग पर तीन दुकानें संचालित की जा रही थी जिसका विरोध लंबे समय से किया जा रहा था लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
महिलाओं ने आरोप लगाया कि, हमारा घर से निकलना मुश्किल हो जाता है सड़क पर खुलेआम शराबी शराब पीते हैं भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं, आरोप लगाकर पुलिस के मिली भगत से यहां खुलेआम शराब बेचा और पिया जाता है इसके विरोध में हम सभी क्षेत्रवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास धरने पर बैठे हैं, सागर सिंह राहुल ने कहा कि प्रशासन पहले तय करें की शिक्षा को बढ़ावा देना है या शराब की, मंदिर का सम्मान करना है या मदिरा की, लोगो ने मांग किया कि या तो यहां मंदिर रहे या फिर मंदिर को हटा कर यहां मदिरा की दुकान खोल दिया जाए, सैकड़ो लोगों ने एक साथ मांग किया कि इस मार्ग से शराब की दुकान को तत्काल हटाया जाए.