बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में पंजाब नेशनल बैंक की पी.एन.बी. रक्षक प्लस योजना के अंतर्गत लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव जी की माता श्रीमती तारा देवी को रूपये-एक करोड़ धनराशि का डमी चेक प्रदान किया. मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक श्री अमित कुमार ने कहा कि शहीद लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव ने 04 जनवरी, 2025 को जम्मू कश्मीर के बादामीबाग में देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.
इस सर्वोच्च बलिदान के लिए वीर शहीद को नमन किया और परिजनों को संबल देते हुए कहा कि पीएनबी शहीद के इस बलिदान को कोटिशः नमन करता है, उन्होंने कहा कि शहीद लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव की माता श्रीमती तारा देवी को पीएनबी रक्षक प्लस योजना के तहत रूपये- एक करोड़ धनराशि की बीमा राशि प्रदान की गई हैं.
इस अवसर पर शाखा प्रमुख बलिया श्री राजेश कुमार, शाखा प्रमुख सिकन्दरपुर श्री मयंक कुमार ,शाखा प्रमुख केएसडीसी श्री रोहित आनद व शाखा प्रमुख बलिया श्री राजू कुमार उपस्थित रहें.