बलिया : 8PM और किंगफिशर के साथ थे तस्कर, पुलिस ने खेल कर दिया फेल

 

Advertisement

बलिया: शराब तस्करी के मामले में बलिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 5 प्लाष्टिक की बोरी में 19 पेटी 8PM व 01 पेटी बीयर किंगफिशर अवैध शराब बरामद किया है साथ ही 5 मोटर साइकिल भी बरामद किया है. 

बलिया के रेवती थाना पुलिस ने अवैध शराब का खेप बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर सोहांव से गंगा नदी जानी वाले रास्ता पर नदी के पास बहद ग्राम सोहांव से प्लास्टिक के बोरे में अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 176.16 ली0 (19 पेटी 8PM प्रत्येक पेटी में 48 पाउच व प्रत्येक पाउच 180 ML मात्रा 164.16 ली0 व 01 पेटी बीयर किंगफिशर कुल 24 केन, प्रत्येक केन 500 ML, मात्रा 12 ली0) और 05 मोटर साइकिल वाहन बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक बरामद मोटर साईकिल के चालक मौके से फरार हो. पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ उ0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करों के तलाश में जुट गई है. वही बरामद सभी मोटर साइकिल को धारा 207 MV ACT के तहत कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है. 

Advertisements