Uttar Pradesh: सपा सांसद रामाशंकर विद्यार्थी के पास रास्ते का विवाद लेकर पहुंची एक फरियादी महिला को सांसद ने कहा पागल, यही नही महिला को विवादित रास्ते पर खटिया लगा कर सोने की दे डाली नसीहत, सांसद के बेतुका शब्द सुन, महिला ने सपा सांसद से कहा, आप ये कैसे बात कर रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल.
बताया जा रहा है कि आज बलिया कलेक्ट्रर स्थित सभागार में दिशा की बैठक आयोजित किया गया था जहाँ सलेमपुर लोकसभा सीट से सपा सांसद रामाशंकर विद्यार्थी समेत तमाम सपा नेता पहुंचे थे.
बैठक के बाद सपा सांसद बाहर निकले और मीडिया से रूबरू हुए इसी दौरान सिकंदरपुर थाना अंर्तगत खरीद गांव की एक पीड़िता महिला रास्ते का विवाद लेकर सांसद से फरियाद लगाने पहुंची थी। वायरल वीडियो में महिला की पूरी बात सुनने से पहले ही सांसद ने सभी के सामने पीड़िता महिला से भोजपुरी में कहा, *’रस्त्वा पर तुहूँ खटिया बिछा के सुतिः ऐमे का करे के बा’*, ये शब्द सुनते ही महिला अवाक रह गयी और सांसद से बोली आप कैसे बात कर रहे है ये बोलते हुए अपनी समस्या बता ही रही थी की सांसद ने फरियादी महिला को सबके सामने पागल तक कह दिया.
फरियादी महिला और सपा सांसद के बीच हुए इस वार्ता का वीडियो वायरल होने के बाद, मीडिया ने महिला से पूरी बात जाने का प्रयास किया। फरियादी महिला ने बताया कि रामाशंकर विद्यार्थी हमारे क्षेत्र के सांसद है उनके पास अपने रास्ते का विवाद लेकर आई थी लेकिन सांसद जी ने हमे पागल कहा और विवादित रास्ते पर खटिया लगाकर सोने की नसीहत दी। सपा सांसद के व्यवहार से नाखुश पीड़िता महिला ने कहा कि मुझे उनके शब्दों से बहुत बुरा लगा आपको बता दे की सांसद रमाशंकर विद्यार्थी और फरियादी महिला के बीच हुई वार्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.