उत्तर प्रदेश: बलिया जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करनई गांव की राजभर बस्ती में मंगलवार तड़के करीब 3 बजे एक युवक का शव अमरूद के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह सनसनीखेज घटना गांव के ही बच्चा राय के बगीचे में सामने आई, जहां अमरूद के पेड़ से युवक को झूलता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान पिंटू राजभर (34 वर्ष), पुत्र अक्षय लाल राजभर, निवासी करनई राजभर बस्ती के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अमरूद का पेड़ अधिक ऊंचा और मजबूत नहीं होता, ऐसे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर पाना संदिग्ध लगता है। चर्चा यह भी है कि मृतक के दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका और गहराती है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हालांकि पुलिस के अनुसार जब टीम मौके पर पहुंची, तब तक परिजनों ने शव को पेड़ से उतार दिया था। ऐसे में हाथ बंधा था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।