बलिया: जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र के दक्षिणी किनारे से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर खतरा बिंदु पार कर गया है. जबकि उत्तरी किनारे से गुजरने वाली सरयू नदी खतरा बिंदु से मामूली नीचे है. बुधवार को सुबह बाढ़ नियंत्रण कक्ष गायघाट से जारी सूचना के अनुसार, गंगा नदी का जलस्तर गाय घाट में 58.52 मी मापा गया. यहां पर खतरा बिंदु 57.615 मीटर है. रामगढ़, हुकुम छपरा आदि के आसपास गंगा नदी NH-31 के पास सट गई है.
बाढ़ विभाग द्वारा यहां फ्लड फाइटिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जबकि गोपालपुर, उदयी छपरा, बहुआरा, सती घाट, जगदीशपुर, नरदरा, भूसौला, शिवपुर आदि दर्जनों गांव जो गंगा नदी के किनारे हैं, वहां अफरा-तफरी का माहौल है. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर अपना सामान, परिवार और पशुओं को हटाना शुरू कर दिए हैं.
जबकि उत्तरी दिशा से गुजरने वाले सरजू नदी चांदपुर हेड पर सुबह 8 बजे का लगभग नदी के जलस्तर की मापी में सरयू नदी का जलस्तर 55.96 मीटर दर्ज किया गया. यहां पर खतरा बिंदु 58.00 मीटर है. सरयू नदी का जलस्तर फिलहाल खतरा बिंदु से नीचे है. सरयू तटवर्ती गांव गोपाल नगर, शिवाल मठिया, वशिष्ठ नगर, मानगढ़, माझा, नवका गांव धूपनाथ के डेरा, गुमानी के डेरा, अधिसिझुआ, बकुलहा, चांद दियर आदि गांवों में अफरा-तफरी का माहौल है.
बाढ़ सुरक्षा एवं राहत की तैयारी को लेकर उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि बाढ़ राहत संबंधी तैयारी के अंतर्गत बाढ़ चौकी स्थापना, बाढ़ राहत शिविर, नाव आदि की व्यवस्था कर ली गई है. बाढ़ चौकियों पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक, स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग को तैनात कर दिया गया है. वह पल-पल की खबर रख रहे हैं. कुछ नदी तटवर्ती गांव में लोगों को पहले से ही सतर्क कर दिया गया है. हमारे तहसील क्षेत्र में गंगा व सरजू दोनों नदियों से किसी भी तरह के खतरे की सूचना अभी तक नहीं मिली है.