Vayam Bharat

बलिया : सब्जी मंडी हटाने के विरोध में विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन, एडीएम ने एलॉटमेंट का दिया आश्वासन

बलिया : बलिया के चित्तू पांडेय चौराहे पर स्थित ओवरब्रिज के नीचे सब्जी मंडी को हटाए जाने के विरोध में शनिवार को सब्जी विक्रेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन के कारण चारों ओर लंबा जाम लग गया.

Advertisement

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे एडीएम डीपी सिंह ने प्रदर्शनकारियों को शांत करते हुए आश्वासन दिया. कि उन्हें उचित स्थान पर व्यवस्था दी जाएगी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चौराहा खाली किया.

सब्जी विक्रेता पार्वती ने रोष जताते हुए कहा, हम यहां पिछले 14 सालों से दुकान लगा रहे हैं. अब हमें हटाया जा रहा है. हमारी रोजी-रोटी कैसे चलेगी? इसी तरह शीला देवी और मुन्नी देवी ने चिंता जताई, हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है. बिना दूसरी जगह दिए हमें यहां से हटाया गया. अब बेटियों की शादी और परिवार का खर्च कैसे पूरा होगा? एडीएम डीपी सिंह ने कहा सड़क पर व्यापार करना अव्यवस्थित है. सबको सही जगह आवंटित की जाएगी.

 

हाल ही में दीवानी न्यायालय का उद्घाटन होने के बाद चित्तू पांडेय चौराहे पर वकीलों के बस्तों और पार्किंग की व्यवस्था के चलते जगह की कमी हो गई है. इसी वजह से प्रशासन ने सब्जी मंडी को हटाने का निर्णय लिया, ताकि न्यायालय परिसर और आसपास की अव्यवस्था को कम किया जा सके.

Advertisements