यूपी : बलिया से एक चर्चित डॉक्टर से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.इस मामले ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है लेकिन यहां बलिया का यह चर्चित डॉक्टर अपने ही मरीज के लिए हैवान कैसे बन गया? मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
पुलिस ने बलिया के मशहूर चिकित्सक मिथलेश कुमार सिंह और उनके क्लिनिक के कर्मचारियों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जूट गयी है.
आप को बताते चले कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सूरज ई०एन०टी क्लिनिक का बताया जा रहा है जिसके संचालक डॉ मिथलेश कुमार सिंह है। वायरल वीडियो में कुछ लोग क्लिनिक के बेसमेंट में जमकर एक व्यक्ति की पिटाई करते दिख रहे है। इस दौरान एक महिला चिल्लाते हुए दिख रही है। इसी मामले में पुलिस ने डॉ मिथलेश सिंह और क्लिनिक के अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है.
वायरल वीडियो में मारपीट का शिकार हुए शहर के जगदीशपुर निवासी डॉ राजेश कुमार ने पुलिस को दिए अपने तहरीर में बताया है कि 2 अक्टूबर की सुबह मैं अपनी पत्नी नीलम और बेटे रुद्रांश के साथ सूरज ई०एन०टी० क्लिनिक पर अपनी पत्नी का इलाज कराने गया था.
लगभग 2 घण्टे बाद डॉ मिथलेश सिंह के नही आने पर क्लिनिक के कर्मचारियों से पूछा कि डॉ साहेब कब आएंगे तो उनके कर्मचारियों ने गुस्से में कहा कि दिखाना है तो चुप-चाप इन्तेजार करिए नही तो अपना पैसा लेकर चले जाइये.
पीड़ित ने आगे बताया कि उसी समय डॉ मिथलेश अपने चेम्बर में आये और मुझे अपने चेम्बर में बुलाया जब मैं चेम्बर में गया तो डॉ साहब ने कहा कि चलो नीचे चलते है.नीचे जाते समय डॉ मिथलेश सिंह के उपस्थिति में उनके कर्मचारियों ने मुझे मारते-पीटते, घसीटते हुए सीढी से नीचे अंडरग्राउंड में आ गए पीछे से मेरा बेटा और पत्नी भी सीढी के रास्ते नीचे आ गए.
उसी समय समय डॉ साहब और उनके कर्मचारियों द्वारा मुझे, मेरी पत्नी और बेटे को बुरी तरह से मारा पीटा.बताया मेरे बेटे ने सोर मचाया तो अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज आ गए। इस दौरान डॉ और उनके कर्मचारियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए ऊपर चले गए.
बताया एक मिहने पूर्व ही ऑपरेशन से मेरी पत्नी का बच्चा हुआ था जो अभी स्वस्थ नही है। चोट लगने से उनके पेट मे काफी दर्द है। मुझे और मेरे बेटे को भी चोट आई हैं.पुलिस ने पीड़ित डॉ राजेश कुमार के तहरीर पर सूरज ई० एन० टी० क्लिनिक के डॉ मिथलेश कुमार सिंह और उनके कर्मचारियों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जूट गयी है.