बलिया की बेटी शक्ति दुबे ने यूपीएससी 2024 टॉप कर किया नाम रोशन, खुशी से इतराया गांव जवार

बलिया :  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसी) में टॉप रैंक हासिल कर बलिया की बेटी शक्ति दुबे ने बलिया का मान बढ़ाया है. गांव में सूचना पहुंचते ही खुशी से इतराया गांव, जवार, बलिया जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र के देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की ससुराल वाली ग्राम पंचायत रामपुर (वाजिदपुर) दोकटी की मूल निवासी शक्ति दुबे साल 2018 से यूपीएससी की तैयारी कर रहीं थी. लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से कड़ी मेहनत के बदौलत सफलता की शिखर पर पहुंची शक्ति दुबे शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है.

Advertisement

यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे अपने परिवार के साथ प्रयागराज में रहती हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू से एसएमसी घूरपुर प्रयागराज विद्यालय से 12वीं शिक्षा ग्रहण की. उसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की, जिसमें गोल्ड मेडलिस्ट रही. इसके बाद, उसने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी का चयन किया और वहां बायोकेमिस्ट्री विषय में गोल्ड मेडलिस्ट रही. शक्ति ने अपनी यूपीएससी की तैयारी 2018 से शुरू की थी और अब उनका यह कठिन परिश्रम सफल हुआ है. पिछली बार यूपीएससी की परीक्षा में वह इंटरव्यू तक पहुंची थी. जबकि दूसरे बार के प्रयास में उसने टॉप किया. यूपीएससी की तैयारी 2019 से 20 के बीच बाजीराव कोचिंग दिल्ली से शुरू किया. मंगलवार को इस सूचना के बाद रामपुर गांव में जश्न का माहौल रहा. शक्ति दुबे के बड़े पिता रामकृष्ण दुबे, अरुण कुमार दुबे, भरत दुबे के सौजन्य से गांव में मिठाई बांटी गई और गांव के लोगों ने उनके दरवाजे पर पहुंचकर इस खुशी के मौके पर परिजनों को बधाई दी. शक्ति दुबे के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर हैं, और प्रयागराज में तैनात है. शक्ति दुबे की बड़ी बहन और छोटी बहन भी यूपीएससी की तैयारी में है. जबकि एक भाई एमसीए कर रहा है.

इस सूचना पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव पासवान,पूर्व प्रधान मुन्ना यादव, ददन पांडे, विनोद सिंह,नरेंद्र दुबे, काली प्रसाद दुबे आदि ने बधाई दी है. इस सफलता के बाद शक्ति दुबे से दूरभाष पर पूछने पर बताया कि यह कामयाबी रामेश्वर महादेव की कृपा से मिली है. उनके ही कृपा और प्रेरणा से मैंने परिश्रम किया है. जो आज फलीभूत हुआ है. रामेश्वर महादेव हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. उन्ही के कृपा से यह कामयाबी परिवार के सदस्यों के सहयोग से भी मिला है. वहीं क्षेत्र का शिक्षक समाज शक्ति दुबे को बधाई देते हुए उसकी इस उपलब्धि को क्षेत्र के नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया है.

Advertisements