बलिया का ड्रीम प्रोजेक्ट बना सिरदर्द, मंत्री ने ठेकेदार को दी आखिरी चेतावनी

 

Advertisement

बलिया : नगर के रोडवेज बस अड्डे का शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कार्य की स्थिति देखकर भड़क गए. मंत्री ने स्थिति देखकर कार्यदाई संस्था के लोगों को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें ब्लैक लिस्टेड कराने की कड़ी चेतावनी दी.

Ads

 

कहा कि यहां का कार्य कत्तई संतोषजनक नहीं है और समम से कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधितों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. कहा यह जिले के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसमें किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही कत्तई क्षम्य नहीं है. करीब सौ करोड़ रुपए की अधिक की लागत से इस बस अड्डे का कार्य होना है जिसके लिए आधे से ज्यादा बजट जारी भी कर दिया गया है.

 

रोडवेज बस अड्डे का भवन पांच मंजिला बनना है जिसमें होटल व माल आदि सभी की व्यवस्था रहेगी.इसके कार्य को शुरू हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो गया लेकिन अभी तक नींव तक भी काम नहीं हुआ है. यह घोर लापरवाही की स्थिति है और इसके लिए कत्तई माफ नहीं किया जा सकता है.कहा कि कार्यदाई संस्था यदि समय से कार्य को पूरा नहीं करती है तो उस पर निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई होगी.इस दौरान पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, सूरज सिंह, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे.

Advertisements