बारात में ‘गुब्बारा कांड’: मामूली बात पर खूनी संघर्ष, दूल्हे के पिता लहूलुहान, दुल्हन करती रही इंतज़ार!

बज रही थी शहनाई. ढोल नगाड़ों के साथ दूल्हे राजा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे. साथ में खूब सारे बाराती भी थे. बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया. लेकिन द्वार पूजा के दौरान दूल्हा शादी के घर में लगे गुब्बारों को फोड़ने लगा. दुल्हन के भाई ने उसे ऐसा करने के लिए टोका. मगर वो नहीं माना और गुब्बारे फोड़ता रहा. दुल्हन के परिवार का पारा चढ़ गया. बहसबाजी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

Advertisement

मामला इतना बिगड़ा कि दूल्हे समेत सभी बाराती वहां से चले गए. उधर, दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही. जब उसे पता चला कि दूल्हा तो वापस चला गया है वो सदमे में आ गई. दुल्हन पक्ष ने बाद में दूल्हे से वापस आने के लिए कहा. मिन्नतें कीं. लेकिन वो वापस न आया. उसने बस यही कहा- अभी मैं कुछ नहीं कर सकता. मामला शांत होने के बाद मैं शादी करने का सोचूंगा.

इस मारपीट में दूल्हे के पिता सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामला बिहार के गया स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र के धनछू मंझला गांव का है. बताया जा रहा है कि सलैयाकला पंचायत के गुरीसर्वे दमकापर गांव से चंद्रिका यादव के बेटे का गुरपा थाना क्षेत्र की नौडीहा झुरांग पंचायत के धनछू मंझला गांव में विजय यादव के यहां बारात आई थी। गांव में जब बारात पहुंची तो लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को अच्छे से नाश्ता-पानी कराया. इसके बाद खुशी-खुशी डीजे पर झूमते-नाचते बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची.

गुब्बारे फोड़ने पर मचा बवाल, हुई पिटाई

द्वार पूजा के बाद जब जयमाला होने लगी तो दूल्हा पक्ष के लोग वहां सजाए गए गुब्बारे फोड़ने लगे, इसमें दूल्हे का भाई भी शामिल था. इस पर दुल्हन का मौसेरा भाई भड़क गया. उसने दूल्हे के भाई को थप्पड़ जड़ दिया. देखते ही देखते शादी का माहौल खूनी जंग में तब्दील हो गया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता और चाचा की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

जयमाला से पहले ही दूल्हा हुआ फरार

बवाल बढ़ने के बाद जब मारपीट होने लगी तो बारात वाले बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद सभी बारातियों के साथ दूल्हे का परिवार वहां भाग निकला और सभी गांव लौट गए. इस घटना से क्षुब्ध दूल्हा भी दुल्हन पक्ष से किसी तरह बचते हुए वहां फरार हो गया. लकड़ी वाले दूल्हे को इधर-उधर ढूंढते रह गए, लेकिन वह वहां नहीं मिला और शादी रुक गई. हालांकि, दुल्हन पक्ष वाले शादी के प्रयास में लगे रहे. मगर लड़के के परिवार वाले इस घटना से काफी आक्रोशित हैं और वे मानने को तैयार नहीं हैं. दूल्हा का कहना है कि अभी वह भी कुछ नहीं कह सकता है. मामला शांत होने के बाद ही कुछ सोचेगा.

Advertisements