बालोद: पुलिस बैरक के फंखे पर फंदे से झूलता मिला एएसआई, दल्लीराजहरा थाने में थे पदस्थ

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बड़ा हादसा हुआ. पुलिस बैरक में शनिवार सुबह एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान हीरामन मंडावी के रूप में हुई है, जो दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ थे.

शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे जब आरक्षक बैरक पहुंचे तो एएसआई को पंखे पर फंदे से झूलते देखा. तत्काल आस-पास के लोगों को बुलाकर उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चिखलकसा मर्च्युरी भेज दिया है.

7 महीने पहले अर्जुन्दा से हुआ था ट्रांसफर

एएसआई हीरामन मंडावी दुर्ग जिले के बोरसी के रहने वाले थे और उनका परिवार वहीं रहता है. वह लंबे समय से बालोद जिले में सेवाएं दे रहे थे. वे यातायात विभाग सहित जिले के कई थानों में पदस्थ रह चुके थे. सात महीने पहले ही उनका ट्रांसफर अर्जुन्दा से दल्लीराजहरा थाने में हुआ था.

सहकर्मियों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे तक वे थाने में कार्यरत रहे और उसके बाद सोने चले गए. सुबह जब कुछ जवान स्नान कर लौटे तो उन्होंने हिरामन को फंदे पर झूलते देखा.

Advertisements
Advertisement