छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्राम कोटगांव और खेरुद के बीच तांदुला नदी किनारे एक युवक की लाश मिली है। 6 अप्रैल को डेंगरापार (घीना) निवासी यशवंत नेताम (24) अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था लेकिन लौटा नहीं। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है।
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने खोजबीन की तो मामले का खुलासा हुआ। गुरुवार को पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचे जहां रेत की खुदाई करवाई और शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने हत्या कर शव को रेत में दफनाने की आशंका जताई है। इस आधार पर 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा – अभी जांच चल रही
पूरे मामले की जांच को लेकर मौके पर टीआई, एसडीओपी सहित सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे। फिलहाल कोई भी अधिकारी मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। गुंडरदेही टीआई मनीष ने सिर्फ इतना कहा कि जांच जारी है। वहीं, घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण भी तांदुला नदी किनारे पहुंचने लगे।
दोस्तों के साथ घूमने निकला था लापता युवक
लापता युवक यशवंत नेताम के परिजनों ने आशंका जताई है कि वह 6 अप्रैल को डेंगरापार के ईमन कंवर, साहिर कंवर और कोटगांव निवासी मनीष ठाकुर के साथ सिकोसा घूमने गया था। जिसके बाद से वह लापता है। इस मामले पर सुरेगांव थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है