बालोद: तांदुला नदी के एनीकट पर उफान, ट्रैक्टर चालक ने महिलाओं को बिठा कर बहते पानी में उतारा

बालोद: अच्छी बारिश के चलते तीन साल बाद तांदुला जलाशय ओवरफ्लो हो रहा है. जलाशय से निकले पानी से तांदुला नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी पर बने हीरापुर एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है. यही वजह है कि इस मार्ग पर प्रशासन ने आवागमन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है.

Advertisement1

लेकिन फिर भी लापरवाही की तस्वीरें सामने आई है. लोग प्रशासन के नियमों को दरकिनार कर बैरिकेड हटाकर नदी पार करते नजर आए. इसी दौरान बालोद से हीरापुर की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर, जिसमें महिलाएं और बच्चे सवार थे. चालक ने बिना रुके बहते पानी के बीच से निकाल दिया.

और तो और, छोटे बच्चे भी एनीकट पर बहते पानी में उतरकर मस्ती करते दिखे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. स्थानीय लोग भी यह देखकर दंग रह गए कि चेतावनियों और रोक-टोक के बावजूद इस तरह जोखिम उठाया जा रहा है. घटना का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और लापरवाह लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

Advertisements
Advertisement