Vayam Bharat

Balod: मेडिकल स्टोर में धर्मांतरण की ‘दवा’, कैसे एक डॉक्टर पति-पत्नी चला रहे थे रैकेट?

छत्तीसगढ़ के बालोद में फर्जी दवाखाने की आड़ में धर्मांतरण के खेल करने का बड़ा मामला सामने आया है. विश्व हिंदू परिषद और भाजपा नेताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत भी की है. एक तो बिना लाइसेंस के क्लीनिक का संचालन ऊपर से उस क्लीनिक की आड़ में धर्मांतरण का खेल, यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है, क्योंकि धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति काफी गरमाई हुई है.

Advertisement

सड़क से लेकर सदन तक धर्मांतरण का मुद्दा हमेशा गरमाता रहा है. विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने धर्मांतरण के मुद्दे को काफी जोरों-शोरों से उछाला था. चूंकि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है, बावजूद धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं और बड़ी बात यह कि खुद भाजपा नेता इसकी शिकायत कर रहे हैं. बावजूद स्थानीय प्रशासन कार्यवाही न कर मूकदर्शक बना बैठा हुआ हैं.

सीएमओ ने जारी किया नोटिस

जिले के डौंडीलोहारा नगर के संजय नगर में लंबे समय से इएचपी दवाखाना संचालित है, जिसका संचालन मनोज साहू और यामिनी साहू द्वारा किया जा रहा है. रिश्ते में दोनों पति-पत्नी हैं. डौंडीलोहारा भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा और महामंत्री भाजपा मंडल ने कई सारे गंभीर आरोप लगाते हुए इएचपी दवाखाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने को लेकर डौंडीलोहारा एसडीएम को पत्र लिखा है. इसके बाद एसडीएम शिवनाथ बघेल ने सीएमएचओ को पत्र लिखा है और अब सीएमएचओ ने अवैधानिक रूप से क्लीनिक का संचालन करने वाले झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर शिंकजा कंसते हुए तीन दिनों के अंदर दवाखाने को बंद करने का नोटिस जारी किया है. इसके अलावा, सीएमएचओ ने नोटिस जारी कर कहा है कि नर्सिंग होम एक्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जा सकती है.

धर्मांतरण का खुला खेल

VHP जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि बालोद जिले में लंबे समय से धर्मांतरण का खेल चल रहा है. अवैध प्रार्थना सभा, गांव-गांव में चल रही हैं. डौंडीलोहारा में क्लिनिक संचालक मनोज साहू और उनकी धर्मपत्नी ने भी क्लिनिक की आड़ में घर में अवैध प्रार्थना सभा कराने का आरोप पहले भी लग चुका है. मामला पुलिस के पास जांच में लंबित है. विश्व हिन्दू परिषद ने भी अवैध प्रार्थना सभा को लेकर आपत्ति दर्ज की है, लेकिन आज तक इस मैटर में कोई कार्यवाही नहीं हुई है. वहीं गलत तरीके से इन दोनों ने दवाई की दुकान संचालन किया जा रहा है. बलराम गुप्ता ने आगे कहा कि कानूनी कार्यवाही न होने के कारण ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ा है. खासकर डौंडीलोहारा नगर के अंदर धर्मांतरण का खुला खेल चल रहा है.

क्लीनिक सील किया जाएगा- सीएमएचओ

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी महेश सूर्यवंशी ने बताया कि डौंडीलोहारा के संजय नगर स्थित इएचपी दवाखाना अवैधानिक रुप संचालित हो रहा है. इसके बाद विकासखण्ड स्तरीय टीम ने जांच कराने पर इस क्लीनिक के संचालन के लिए नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन नहीं कराया है ये बात सामने आई है, न ही आवेदन किया गया है. सीएमएचओ ने आगे बताया कि क्लीनिक को तीन दिन अंदर जवाब देने के लिए नोटिस दिया गया है, वरना नर्सिंग होम एक्ट अधिनियम 2010 के तहत कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements