बालोद की PHE इंजीनियर से दुर्ग में लूट:बेटी की गले पर चाकू रखकर अंगूठी-चेन और टॉप्स उतरवाए, सभापति ने की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग

भिलाई में नेवई थाना इलाके के मरोदा सेक्टर-1 में पीएचई की इंजीनियर के साथ चाकू की नोक पर लूट हुई। एक स्कूटी सवार युवक आया और इंजीनियर की बेटी के गले में चाकू टिका दिया। फिर सोने की अंगूठी, चेन और टॉप्स छीनकर भाग गया।

Advertisement

इंजीनियर सुमन साहू के पति मुकेश साहू भिलाई स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर हैं। उनकी दो बेटी श्रीजल और मृणाल है। मुकेश साहू ने बताया कि, वह लोग मरोदा सेक्टर में ए पॉकेट 11बी में रहते हैं। उसकी पत्नी 18 मार्च की रात 8.20 बजे अपनी दोनों बेटियों के साथ आत्मानंद पार्क में टहलने गई थी।

बेटी की गले पर टिकाया चाकू

9.30 बजे कुछ सामान लेने के लिए राना इलेक्ट्रिकल शॉप पहुंचे। सामान लेकर मां-बेटी आगे बढ़ी, तो स्कूटी सवार एक लड़के ने छोटी बेटी मृणाल के गले पर चाकू टिका दिया। इससे इंजीनियर सुमन काफी डर गई। आरोपी लाल रंग की स्कार्फ से अपना चेहरा ढका हुआ था।

उसने सुमन साहू से कहा कि, वो जल्दी हाथ की अंगूठी, चेन और कान के टॉप्स निकालकर दे, वरना उसकी बेटी का गला काट देगा। डर की वजह से सुमन ने उसे अंगूठी, चेन और टॉप्स दे दिए। इसके बाद आरोपी स्कूटी लेकर उतई रोड की तरफ भाग गया।

बड़ी बेटी भागकर पहुंची घर

मुकेश साहू ने बताया कि, जिस समय आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए रुका, उसकी बेटी श्रेजल थोड़ी पीछे थी। वो डरकर घर की तरफ दौड़ी और मुझे बताया। जब तक मुकेश वहां पहुंचा आरोपी भाग चुका था।

एआई तकनीक से बनाया आरोपी का स्केच

इंजीनियर सुमन साहू पीएचई बालोद में इंजीनियर हैं। उन्होंने अपने इंजीनियर पति की मदद से एआई तकनीक का इस्तेमाल कर आरोपी का एक फोटो बनाया है। चाकू की भी तस्वीर निकाली है। ये दोनों फोटो उन्होंने शिकायत के साथ पुलिस को दी है।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी का कहना है कि, उन्हें शिकायत मिली है। पीड़ित पक्ष को थाने बुलाया गया है। एफआईआर दर्ज की जा रही है। इससे पहले ही पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में लगा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

मरोदा सेक्टर में 10 से अधिक घटनाएं

मुकेश साहू ने बताया कि, नेवई थाना इलाके के दीनदयाल गार्ड के पास पिछले एक महीने में 10 से अधिक लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। दो दिन पहले ही एक युवक का शाम को मोबाइल छीन लिया गया। कुछ दिन पहले एक युवक का पर्स लेकर चले गए। एक बुजुर्ग को धक्का देकर गिरा दिया और फिर उससे उसका सामान छीनने की कोशिश की, जब कुछ नहीं मिला तो वहां से भाग गए।

निगम सभापति ने की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग

इस मामले को लेकर रिसाली नगर नगिम के सभापति केशव बंछोल खुद नेवई थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि, मरोदा सेक्टर में गार्डन के पास पेट्रोलिंग नहीं होती है। इसी का फायदा उठाकर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग को बढ़ाए, जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके।

 

Advertisements