बालोद: टेलीग्राम-व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर महिला से 2.20 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बालोद: अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई में रहने वाली महिला लोकेश्वरी साहू बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो गईं. अज्ञात आरोपियों ने उन्हें टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए झांसा देकर यूनिक्लो नामक फर्जी ऑनलाइन कंपनी से जोड़ने का लालच दिया और अलग-अलग नाम से जुड़ी यूपीआई आईडी के जरिए कुल 2 लाख 20 हजार 716 रुपए हड़प लिए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने साइबर फ्रॉड का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement1

वीडियो-वॉइस कॉल कर लिया झांसे में

24 अगस्त को महिला को टेलीग्राम पर मैसेज मिला कि यूनिक्लो कपड़े और सामान के साथ काम करने वाली कंपनी है. इसमें जुड़कर 10-15 मिनट काम करने पर अच्छा पैसा कमा सकती हैं. महिला ने शुरुआत में इनकार किया, लेकिन लगातार व्हाट्सएप पर मैसेज, वीडियो और वॉइस कॉल आने लगे. आखिरकार वह झांसे में आ गईं और फैशन-यूनिक्लो डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर लॉगिन कर लिया.

5 दिन में अलग-अलग यूपीआई आईडी पर जमा कराए रुपए

महिला से 5 दिन के भीतर अलग-अलग यूपीआई आईडी पर रुपए जमा कराए गए. 2 सितंबर को बलविंदर नाम की आईडी पर 10,000 रुपए, 3 सितंबर को पृथ्वीराज के नाम 10,000 रुपए और सौरभ गाथे के नाम 23,538 रुपए, 4 सितंबर को शाहिद आफरीदी के नाम 20,000 रुपए और विशाल सिंह के नाम 74,666 रुपए, वहीं 5 सितंबर को कमलेश प्रजापत के नाम 82,512 रुपए डलवाए गए. इस तरह कुल मिलाकर महिला से 2,20,716 रुपए ठग लिए गए.

बोनस का लालच देकर मांगते रहे पैसे

महिला के अनुसार, ठग लगातार मैसेज भेजते रहे कि बोनस और बैलेंस पूरा करने के लिए और पैसे डालने होंगे. उन्होंने पहले 40,000 रुपए और फिर 82,500 रुपए जमा करने की मांग की. महिला ने जब इनकार किया तो परिवार को पूरी बात बताई और बाद में अर्जुंदा थाने में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement