बलौदाबाजार जिले के ग्राम रोहांसी में सेवा गीत गाने गई टोली के 11 सदस्यों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर पलारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है.
पलारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर बीएस ध्रुव ने कहा कि सभी मरीजों को निगरानी में रखा गया है. ज्यादा चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि काफी देर तक भूखे रहने, देर से खाना खाने और देर रात तक जगने की वजह से ऐसा हुआ है. डॉक्टर ने कहा कि खाना पच नहीं सका, साथ ही फूड प्वाइजनिंग भी हुई, जिसकी वजह से लोगों की तबियत बिगड़ी.
डॉक्टर ने कहा कि उल्टी-दस्त होने के बाद सभी को समय पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे स्थिति कंट्रोल में है. डॉक्टर बीएस ध्रुव ने सभी से वक्त पर गर्म और शुद्ध भोजन खाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर नवरात्र में देर तक जागना भी है, तो समय पर खाना खा लें. अगर किसी की तबियत बिगड़ रही है, तो उसे तत्काल अस्पताल ले जाएं.
बीमार लोगों में मुकुंद कुमार साहू (16), डिगेश्वरी साहू (33), पिंगल साहू (60), उर्मिला देवांगन (50), रुक्मिणी बाई साहू, जानकी साहू (56), गेंद बाई साहू (55) दुर्गेश कुमार साहू (40), लेखराम साहू (37), रेखा बाई निषाद (41), ऊषा बाई साहू (54) शामिल हैं.
वहीं बीमार लोगों ने बताया कि नवरात्र के मौके पर वे गांव-गांव सेवा गीत गाने के लिए जा रहे हैं. ऐसे में वे रातभर माता के भजन-कीर्तन में लगे रहते हैं. खाना-पीना समय पर नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि शनिवार रात को भी ग्राम भारूवाडीह से वे ग्राम रोहांसी सेवा गीत गाने गए थे. सबने रात में एक साथ ही खाना खाया. इसके बाद रविवार सुबह 4 बजे से ही 11 लोगों को उल्टी-दस्त होनी शुरू हो गई. इसके बाद लोगों ने उन्हें पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.