बालोद: पुलिस विभाग में 33 वर्ष 7 माह की सेवा देने के बाद प्रधान आरक्षक डोमार सिंह मरकाम को सेवानिवृत्त हो गए. उनके सम्मान में पुलिस कार्यालय बालोद में विदाई समारोह आयोजित किया गया.
समारोह में पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षिका माया शर्मा, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा, निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा समेत समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान मरकाम को केक कटिंग सेलिब्रेशन के साथ फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. अधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
मरकाम ने वर्ष 1992 में आरक्षक पद पर भर्ती होकर विभागीय सेवायात्रा शुरू की और लगन व निष्ठा से कार्य करते हुए पदोन्नति पाकर 33 साल से अधिक का लंबा सफर पूरा किया. उन्होंने संपूर्ण सेवाकाल में कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया. विदाई अवसर पर मरकाम ने अपने सेवा काल से जुड़े अनुभव साझा किए. कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी.