बालोतरा: मशालों की रौशनी में गूंजा लोकतंत्र का नारा, चौधरी बोले – “एक व्यक्ति, एक वोट लोकतंत्र है, लेकिन जब सरकार वोटर को न सुने, वो लोकतंत्र नहीं”

बालोतरा: देश में हो रही वोटचोरी के विरुद्ध मंगलवार को बालोंतरा में एनएसयूआई द्वारा आयोजित मशाल जुलूस में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व बायतु विधायक हरीश चौधरी शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि “लोकतंत्र की असली पहचान यही है कि जनता अपने वोट से सरकार चुनती है. लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि सरकार ही वोटर को चुनने लगी है.

जब सरकार मतदाता सूची में ग़लत फेरबदल करे, वोट की ताक़त को कमज़ोर करे और मतदाता की आवाज़ को दबाने लगे, तो यह लोकतंत्र नहीं बल्कि सत्ता का दुरुपयोग है.” उन्होंने आगे कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष कर हमें लोकतंत्र दिलाया है. वोटर लोकतंत्र की आत्मा है और उसका अधिकार सुरक्षित रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. आज कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी “एक व्यक्ति, एक वोट” की मांग कर रहे हैं ताकि देश की मतदाता सूची पूरी तरह साफ और पारदर्शी बने.


चौधरी ने कहा कि 2014 से पहले चुनाव आयोग के चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष थी, जिसमें प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की भूमिका रहती थी. लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने इस प्रक्रिया को बदलकर इसे पक्षपातपूर्ण बना दिया. हाल ही में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने यह साफ कर दिया है कि अब चुनाव लोकतांत्रिक मूल्यों के बजाय सत्ता के हित में करवाए जा रहे हैं.

अंत में उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हर नागरिक लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आगे आए, क्योंकि अगर सरकार जनता को चुनने लगेगी तो लोकतंत्र का अर्थ ही समाप्त हो जाएगा.

Advertisements
Advertisement