बलरामपुर: करैत सांप के डसने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, परिवार में पसरा मातम

बलरामपुर: जिले के ग्राम पंचायत बड़कागांव के आश्रित ग्राम बगिचा पारा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. जहां जहरीले करैत सर्प के डसने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची नंदनी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की पहचान भगवानदास (जाति: कोड़ाकु) की पुत्री नंदनी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा 9 जुलाई की रात करीब 2 बजे उस समय हुआ जब परिवार के सभी सदस्य मच्छरदानी लगाकर ज़मीन पर सो रहे थे.

उसी दौरान एक जहरीला करैत सांप मच्छरदानी के अंदर घुस आया और सो रही नंदनी को डस लिया. कुछ ही देर में बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. परिजन घबराए हालात में बच्ची को तड़के करीब 5 बजे वाड्रफनगर सिविल अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन तब तक ज़हर शरीर में फैल चुका था. इलाज के दौरान ही मासूम नंदनी ने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना पर वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुँची. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है. मासूम की असमय मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं और घर का माहौल मातम में तब्दील हो गया है.

Advertisements
Advertisement