बलरामपुर: जिले में ललिया थाना क्षेत्र के मटियारिया गांव में 63 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या मामले का पुलिस ने 12 घंटा में ही खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपित ने शराब पीने के लिए रूपयों के खतिर बुजुर्ग की हत्या कर उसके कान के टॉप्स बटुए में रखे 15सौ रुपये निकले थे. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार को बताया कि ललिया थाना में कल गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम मटियरिया निवासी तिर्रे पुत्र ननकऊ द्वारा थाना ललिया पर तहरीर दिया था कि मेरी मां लीलावती उम्र करीब 63 वर्ष जो खेतों की तरफ लकड़ी बीनने गई थी. जिनका शव गांव के पास राम चन्दर यादव के गन्ने के खेत में मिला है जिनके बटुये में रखे 1500 रूपये व दोनो कान के टॉप्स गायब थे. मृतका के हाथ में बंधी में रस्सी बंधी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
घटना में मृतक का की हाथ में बंधे रस्सी के टुकड़े व अन्य मौके पर संकलित वैज्ञानिक परिस्थितिजन्य साक्ष्यों व फील्ड यूनिट द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए संदिग्ध स्थानों व व्यक्तियों की तलाशी व गहन पूछताछ की गई. जांच के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त विनोद चौहान उम्र 25 वर्ष पुत्र मालिकराम निवासी ग्राम मटियरिया को साक्ष्यों के आधार पर पकड़ पूछताछ की गई.
पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि “लोगों के खराब संगत में पड़कर शराब पीने का आदी हो गया हूँ. बुधवार को गन्ने का गेड़ काटने खेत में गया था. तभी मैंने देखा कि मेरे गांव की लीलावती पत्नी ननकऊ भी मेरे पीछे-पीछे लकड़ी तोड़ने जा रही थी. रामचन्द्र के गन्ने के खेत के पास लीलावती ने मुझे पीछे से आवाज दिया और मुझे रोक कर कहा कि विनोद मेरी लकड़ी तुड़वा दो देर हो गई है, तो मैंने मना कर दिया तो लीलावती मुझसे ऊलजलूल नराज होकर अपशब्द कहने लगी और मैं भी उसकी तरफ गुस्से में पीछे मुड़कर देखा कि उसने कान में टप्स और नाक में फोफिया पहने हुए है और मुझे यह भी पता था कि उसके बटुये में कुछ पैसे रहते हैं. मुझे शराब पीने के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी. मैने मौके का फायदा उठा कर लीलावती को गन्ने में गला पकड़ कर पटक कर जूट की रस्सी से लीलावती का हाथ पीछे करके बांध दिया और गन्ने के खेत मे ही गला दबाकर मार डाला. जब लीलावती मर गयी तो उसके कान का टप्स निकाल लिया और उसके बटुए में रखे 1500 रुपये भी ले लिया था. मैं एक बार पहले भी जेल जा चुका हूँ.”
पकड़े गए को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए के पास से लूट के 12 सौ रुपए बरामद किए गए हैं . तीन सौ रुपए उसने खर्च किया है साथ ही मृतक महिला के टप्स भी बरामद किए गए हैं.