बलरामपुर: थाना कुसमी क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सायबर सेल की मदद से तकनीकी सूचनाओं के आधार पर आरोपी शिशुपाल कच्छप (उम्र 18 वर्ष, निवासी भंवरमाल, थाना रामानुजगंज, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज) को अंबिकापुर के मिशन चौक से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से नाबालिग पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई 2025 को प्रार्थी ने थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी अस्पताल जाने की बात कहकर अंबिका बस से गई थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी. परिजनों द्वारा रिश्तेदारों व आसपास के इलाकों में तलाश करने के बावजूद लड़की का कोई सुराग नहीं मिला. पीड़िता के पिता ने आशंका जताई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर जबरन भगाया गया है.
इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला धारा 137(2), 87, 64(1) बी.एन.एस.एस. एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सायबर सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन अंबिकापुर में चिन्हित की गई. तत्पश्चात थाना कुसमी की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मिशन चौक, अंबिकापुर से आरोपी को हिरासत में लिया और पीड़िता को भी सुरक्षित बरामद किया.
पूछताछ के दौरान आरोपी शिशुपाल कच्छप ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उसे 23 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सराहना हो रही है. मामले की जांच आगे भी जारी है.