बलरामपुर : “नशे ने छीनी इंसानियत” – चाचा की हत्या कर जमीन में दफनाया शव

बलरामपुर : जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंडरी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी.हत्या के बाद आरोपी ने शव को छुपाने के इरादे से उसे जमीन में दफना भी दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंडरी गांव में रहने वाले एक युवक ने देर रात शराब के नशे में अपने चाचा से किसी बात को लेकर झगड़ा कर लिया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवक ने आपा खो दिया और चाचा की हत्या कर डाली.हत्या के बाद मामले को छिपाने की नीयत से आरोपी ने शव को गांव के ही एक सुनसान इलाके में दफना दिया.

गांव में फैली सनसनी:

सुबह जब मृतक चाचा घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू की गई. गांव के कुछ लोगों को जब संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही रघुनाथनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सघन पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी भतीजे को हिरासत में लिया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और शव को दफनाने की जगह की जानकारी दी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जमीन से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे गहराई से पूछताछ जारी है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश और दुःख:

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच पहले भी आपसी कहासुनी होती रही थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि बात इतनी बढ़ जाएगी कि हत्या जैसी घटना हो जाएगी.

यह घटना न सिर्फ एक पारिवारिक त्रासदी है बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी भी है कि नशा और आपसी मनमुटाव किस हद तक जानलेवा हो सकता है.

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement