बलरामपुर: अवैध खाद परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, दो पिकअप खाद जब्त

बलरामपुर: रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम टिकीदीरी में अवैध खाद के परिवहन व भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बिना किसी वैध दस्तावेज़ के खाद का परिवहन किए जाने की सूचना पर कृषि विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी. इस दौरान दो पिकअप वाहन में भरे अवैध खाद को जब्त किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान परिवहनकर्ताओं से खाद के वैध दस्तावेज़ और खरीदी-बिक्री से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किए जाने पर खाद को तत्काल जब्त कर आगे की कार्रवाई की गई. इसी क्रम में टीम द्वारा निजी खाद बिक्री दुकानों का भी निरीक्षण किया गया. दुकानों में खाद की उपलब्धता, भंडारण पंजी एवं लाइसेंस से संबंधित रिकार्ड की बारीकी से जांच की गई.

टीम ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि बिना लाइसेंस और दस्तावेज़ के खाद की बिक्री व भंडारण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अवैध खाद की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही खाद की खरीदी करें, ताकि किसी भी प्रकार की ठगी या नकली खाद से होने वाले नुकसान से बचा जा सके.

Advertisements
Advertisement