बलरामपुर: NH-343 की जर्जर सड़क पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने लिया संज्ञान, 10 करोड़ की मंजूरी के बाद शुरू हुआ मरम्मत कार्य

बलरामपुर: जिले में वर्षों से उपेक्षित पड़ी NH-343 की जर्जर हालत पर आखिरकार सरकार ने गंभीरता दिखाई है. कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने स्वयं इस सड़क की खराब स्थिति पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की शुरुआत की है. लगातार मिल रही जनशिकायतों और सड़क पर गड्ढों के कारण आवागमन में आ रही समस्याओं को देखते हुए कृषि मंत्री ने लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री से चर्चा की.

Advertisement1

इसके परिणामस्वरूप 10 करोड़ रुपये के मेंटेनेंस फंड को स्वीकृति दी गई. इस राशि से सड़क की मरम्मत और गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मरम्मत कार्य को गति देने के लिए NH विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए. मंत्री नेताम ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर सरकार कोई समझौता नहीं करेगी.

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय बलरामपुर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. लंबे समय से खराब सड़क के कारण दुर्घटनाओं और परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को अब उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही एक बेहतर और सुरक्षित सड़क सुविधा मिलेगी. सरकार की इस सक्रियता से न केवल क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित हो सकेगी.

Advertisements
Advertisement