बलरामपुर: छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष पर फूलीडूमर स्कूल में एल्यूमनी मीट, पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूलीडूमर में रविवार को एलुमिनाई मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया, जिसमें लगभग 100 पूर्व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दर्ज कराई.

एल्यूमनी मीट में शामिल हुए पूर्व विद्यार्थियों ने अपने छात्र जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा किया. किसी ने कक्षा के दिनों को याद किया तो किसी ने शिक्षकों के मार्गदर्शन और अनुशासन की बातें बताईं. वहीं छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025-26 पर राज्य में हुए विकास और परिवर्तन पर भी पूर्व छात्रों ने अपने विचार रखे. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और तकनीकी क्षेत्र में आए बदलावों को रेखांकित किया और राज्य की प्रगति पर गर्व व्यक्त किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार उपाध्याय का विशेष योगदान रहा. उनके निर्देशन में शिक्षक विक्रांत कुमार ने व्यक्तिगत रूप से पूर्व विद्यार्थियों से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया. मीट में विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार उपाध्याय के अलावा शिक्षक प्रताप टोप्पो, श्रीराम कुमार भगत, विक्रांत कुमार, शिरीन मालेवार, अभिषेक साहू तथा अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे. सभी ने पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत किया और इस आयोजन को यादगार बनाने में योगदान दिया.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि पूर्व विद्यार्थियों के पुनर्मिलन से संस्था को ऊर्जा मिलती है. उनकी उपलब्धियां वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत होती हैं. कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्रों ने विद्यालय की प्रगति के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया. एलूमन्नी मीट के इस आयोजन ने न केवल पुरानी यादों को ताजा किया बल्कि विद्यालय और पूर्व विद्यार्थियों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने का अवसर भी प्रदान किया.

Advertisements
Advertisement