साप्ताहिक बाजार में मटन बेचने की मामूली बात पर हुए विवाद ने उस वक्त खतरनाक मोड़ ले लिया जब एक शातिर आदतन अपराधी ने पेट्रोल छिड़ककर दो व्यक्तियों को जलाने की कोशिश की. गंभीर रूप से झुलसे पीड़ितों को इलाज के लिए मिशन अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है.
घटना 7 अगस्त 2025 को चौकी बरियों क्षेत्र में हुई, जब प्रार्थी अंकित बुंदेलखंडी अपने जीजा बलराम कटारे के साथ मटन बेचने के लिए साप्ताहिक बाजार आया था। इसी दौरान बरियों निवासी विकास दास (उम्र 24 वर्ष) ने बिक्री के दाम को लेकर झगड़ा किया और धमकी देते हुए चला गया. कुछ ही देर बाद वह वापस लौटा और अपने साथ लाए पेट्रोल को बलराम कटारे पर छिड़क कर आग लगा दी. अंकित बुंदेलखंडी भी इस हमले में झुलस गया.
घटना की रिपोर्ट पर चौकी बरियों पुलिस ने आरोपी विकास दास के विरुद्ध अपराध क्रमांक 188/2025 धारा 109, 118(1), 296, 351(2), 326 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की. विकास दास को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और अंबिकापुर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पेट्रोल भरी बोतल और लाइटर की बरामदगी कराई है। विकास दास को 14 अगस्त 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
एक लंबे आपराधिक इतिहास वाला अपराधी,
विकास दास के खिलाफ पहले से ही जिला बलरामपुर-रामानुजगंज, सरगुजा और सूरजपुर में लूट, चोरी, मारपीट, अवैध नशीली दवाओं के कारोबार सहित गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसकी तलाश कई थानों की पुलिस कर रही थी.
चौकी बरियों पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक शातिर और खतरनाक अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा गया है, जिससे क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है.