बलरामपुर : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की ओर से चलाए जा रहे 100 दिवसीय विशेष टीवी अभियान के तहत शनिवार को तुलसीपार्क स्थित भाजपा कार्यालय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने एक टीवी मरीज को गोद लेते हुए पोषण पोटली प्रदान किया. इसी के साथ ही जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एके शुक्ला व उनकी टीम ने जिलाध्यक्ष को निश्चय मित्र बनाया.
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में जिले के समस्त पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण एवं सभी अधिकारी एक एक टीवी मरीज को गोद लेंगे. गोद लिए हुए मरीज को पोषण पोटली वितरित करते हुए सभी लोग निश्चय मित्र बनेंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को टीवी मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया है. जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग ले एवं देश को टीवी मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें.
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एके शुक्ला ने बताया कि विभाग के ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान गत 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा.
मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीनाक्षी चौधरी, सूर्य मणि त्रिपाठी, सुरेश सैनी, भाजपा महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय मौजूद रहे.