बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर तहसील अंतर्गत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पण्डरी गांव में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई उस समय हुई, जब आरोपी किसान से जमीन बंटवारे के नाम पर रिश्वत ले रहा था. जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर क्षेत्र के एक किसान ने अपनी पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए पटवारी कार्यालय में आवेदन दिया था.
किसान का आरोप है कि पटवारी मोहन सिंह लंबे समय से उसके काम को जानबूझकर लटकाता रहा और बार-बार पैसे की मांग करता रहा. आखिरकार पटवारी ने जमीन बंटवारे के एवज में 13 हजार रुपये की रिश्वत तय की. किसान द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर पटवारी ने बंटवारा कार्य करने से साफ इंकार कर दिया. लगातार हो रही प्रताड़ना और आर्थिक मांग से परेशान किसान ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में दर्ज कराई.
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. मौके से बरामद रकम को जब्त कर आरोपी पटवारी को हिरासत में ले लिया गया. ACB अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी, ताकि आमजन को न्याय मिल सके.
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों और किसानों में राहत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी और राजस्व से जुड़े कर्मचारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार से अक्सर आम लोग परेशान रहते हैं. ACB की इस कार्रवाई से लोगों में विश्वास बढ़ा है कि भ्रष्टाचार करने वालों पर अब शिकंजा कस रहा है.