बलरामपुर: थाना राजपुर पुलिस ने पशु हत्या के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई. जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई 2025 को ग्राम सेवारी खटंगपारा निवासी खोडेया कोरखा (उम्र 50 वर्ष) ने थाना राजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके एक रास बछिया को गांव के ही चार व्यक्तियों ने जंगल ले जाकर टांगी से मार दिया.
थाना राजपुर में इस शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 325, 3(5) बीएनएस और कृषक पशु परिक्षण अधिनियम की धारा 4, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों में झुनुवा कोरखा (40 वर्ष), पिता लोयरा कोरवा, कहरू कोरवा (52 वर्ष), पिता स्व. जगना कोरवा, विशुन कोरवा (30 वर्ष), पिता सैगु कोरवा और माघो कोखा (22 वर्ष), पिता कोडेया कोरवा शामिल है. सभी आरोपी ग्राम सेवारी खटंगपारा, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) के निवासी हैं और पहाड़ी कोरवा जनजाति से संबंध रखते हैं.
पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. मामले की विवेचना जारी है. थाना राजपुर की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बना है.
Advertisements