बलरामपुर: धान संग्रहण केंद्र की बड़ी लापरवाही, बारिश में भीगने से लाखों का धान खराब

बलरामपुर: जिले के गम्हरिया स्थित धान संग्रहण केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां हाल ही में हुई बारिश के चलते संग्रहण केंद्र में भारी मात्रा में रखा गया धान भीग गया, जिससे वह खराब हो गया है. बताया जा रहा है कि रखरखाव की भारी कमी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

Advertisement1

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, धान को ठीक ढंग से सुरक्षित रखने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई थी. बारिश के पानी से भीगने के कारण धान अंकुरित हो गया, जिससे उसकी गुणवत्ता पूरी तरह से प्रभावित हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपए मूल्य का धान इस लापरवाही की भेंट चढ़ गया.

ग्रामीणों और किसानों में इस घटना को लेकर भारी नाराज़गी देखी जा रही है. उनका कहना है कि यदि संग्रहण केंद्र में पर्याप्त इंतजाम किए गए होते, तो यह नुकसान टाला जा सकता था. संबंधित विभाग के अधिकारियों की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है.

Advertisements
Advertisement