बलरामपुर: पुल के नीचे नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका

बलरामपुर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब सूरजपुर के चांदनी बिहारपुर–बलंगी मार्ग स्थित चपोता नदी के समीप पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.

शव देख ग्रामीण दहशत में आ गए और तत्काल बलंगी पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही बलंगी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.

जांच के दौरान पुलिस को शव के पास से मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई, जिससे मामला और भी संदिग्ध माना जा रहा है. देर शाम शव की शिनाख्त मध्यप्रदेश के मांडा निवासी के रूप में की गई।शव की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।फिलहाल बलंगी पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

मामले में खुद वाड्रफनगर एसडीओपी घटना स्थल पर पहुंच कर बारीकी से जांच कर रहे है,वही फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.

Advertisements
Advertisement