बलरामपुर: तुलसीपुर का नाम ‘देवीपाटन तुलसीपुर’ रखने की मांग, प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की अपील

बलरामपुर: नगर तुलसीपुर का नाम शक्तिपीठ देवीपाटन के नाम पर रखने की मांग जोर पकड़ने लगी है, व्यापार मंडल मिश्रा गुट के पदाधिकारियों ने नगर का नाम बदलकर ‘देवीपाटन तुलसीपुर’ करने की मांग को लेकर बैठक की और आगामी रणनीति तैयार की.

व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामकुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों की एकजुटता और सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई, महामंत्री श्याम सुंदर गुप्ता ने कहा कि शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है, जिससे तुलसीपुर की पहचान जुड़ी हुई है, इसलिए नगर का नाम ‘देवीपाटन तुलसीपुर’ होना चाहिए.

व्यापारी अनिल कसौधन ने कहा कि, तुलसीपुर को बाहरी स्थानों पर देवीपाटन के नाम से ही पहचाना जाता है, इसलिए इसका नाम बदलकर ‘देवीपाटन तुलसीपुर’ करना उचित होगा। अध्यक्ष रामकुमार तिवारी ने बताया कि इस मांग को लेकर व्यापार मंडल जल्द ही एक विशाल मुहिम चलाएगा.

बैठक में घनश्याम कसौधन, कृष्ण कुमार, विनय, राजू सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे, व्यापारियों ने इस मांग को लेकर एकजुटता दिखाई और प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की अपील की.

Advertisements
Advertisement