बलरामपुर: तहसील कार्यालय में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वहां पदस्थ कानूनगो प्रविण लकड़ा शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय पहुंच गया. नशे की हालत में उसने घंटों तक अधिकारियों और सहकर्मियों के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. सूत्रों के मुताबिक, प्रविण लकड़ा कार्यालय में आते ही असामान्य व्यवहार करने लगा. सहकर्मियों ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन शराब के नशे में होने के कारण वह लगातार तमाशा करता रहा.
इस दौरान कार्यालय का कामकाज प्रभावित हुआ और कर्मचारी भी असहज दिखाई दिए. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद सहकर्मियों ने किसी तरह उसे काबू में किया और घर पहुंचाया. बताया जा रहा है कि प्रविण लकड़ा वर्तमान में रामानुजगंज तहसील कार्यालय में कानूनगो के पद पर पदस्थ है.
इस घटना ने तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल उच्च अधिकारियों द्वारा मामले में किसी तरह की कार्रवाई या बयान सामने नहीं आया है. पूरा मामला रामानुजगंज तहसील कार्यालय का मामला.