बलरामपुर: सीमांकन करने आए पटवारी पर बाप-बेटे का हमला, ईंट से की पिटाई..

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम जतरो में सीमांकन के लिए गए पटवारी पर बाप-बेटे ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने ईंट से पटवारी के सिर पर वार कर जान से मारने की धमकी दी। हमले में पटवारी के सिर पर चोटें आई है। पुलिस ने मामले में पिता-बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत जतरो में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए शासकीय भूमि के सीमांकन की मांग सुशासन तिहार में सरपंच ने की थी। सुशासन तिहार में मिले आवेदन के निराकरण के लिए हलका नंबर 22 के पटवारी सुनेश्वर सिंह को जमीन के सीमांकन के लिए शुक्रवार भेजा गया था। पटवारी सुनेश्वर सिंह के साथ में पंचायत सरपंच भी मौके पर पहुंचे थे।

पिता-पुत्र ने ईंट से किया हमला

पटवारी ने पंचायत में शासकीय भूमि का सीमांकन किया और पंचनामा तैयार कर रहे थे। इस दौरान दुबराज सिंह और नंद सिंह ने पटवारी पर हमला कर दिया। दोनों ने ईंट से पटवारी पर हमला किया तो पटवारी के सिर में चोट आई। पटवारी को जान से मारने की धमकी दी। हमले के बाद पटवारी को ग्रामीणों ने निकाला और वे बलरामपुर पहुंचे।

बलरामपुर थाने में शिकायत

पटवारी सुनेश्वर सिंह का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में किया गया। हमले की जानकारी मिलने पर पटवारी संघ के सदस्य हॉस्पिटल पहुंचे। अन्य पटवारियों के साथ मामले की शिकायत बलरामपुर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले भी किया था विवाद

पटवारी सुनेश्वर सिंह ने बताया कि वे पहले भी सरकारी जमीन का सीमांकन करने के लिए गए थे तो पिता-पुत्र ने उनके साथ विवाद किया था। दरअसल पिता-पुत्र की जमीन और सरकारी जमीन सटी हुई है। इस कारण वे सरकारी जमीन का सीमांकन नहीं होने देना चाहते हैं।

Advertisements